बर्थडे पार्टी में तेज म्यूजिक से आग-बबूला हुए पड़ोसी, लाठी-डंडों से पीटा…

बर्थडे पार्टी में तेज म्यूजिक से आग-बबूला हुए पड़ोसी, लाठी-डंडों से पीटा…

नोएडा,। बर्थडे पार्टी में म्यूजिक सिस्टम पर गाने बजाना दो पड़ोसियों को खासा नागवार गुजरा। दो युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर बर्थडे मना रहे लोगों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। इस संबंध में थाना ईकोटेक-3 में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

एलआईजी फ्लैट में रहने वाले आनंद प्रताप ने बताया कि बीती रात्रि उनके दोस्त का बर्थडे था। अपने कमरे में वह म्यूजिक सिस्टम चलाकर बर्थडे पार्टी कर रहे थे। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले अनुज शर्मा पुत्र संदीप शर्मा व दीपक बैसला पुत्र बलराज सिंह उनके फ्लैट पर आए और म्यूजिक सिस्टम बंद करने को कहा। इस बात को लेकर उनकी अनुज शर्मा के साथ कहासुनी हो गई। मौके पर मौजूद पड़ोसियों ने बीच बचाव कराया इसके बाद दोनों आरोपी वहां से चले गए। आनंद प्रताप के मुताबिक कुछ देर बाद दोनों आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ लाठी डंडों से लैस होकर आए और उन्होंने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर-शराबा सुनकर मौके पर आये पड़ोसियों ने बीच बचाव कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…