घर बैठे कमाई कराने के बहाने साढ़े पांच लाख हड़पे…
![](https://hindvatannews.com/wp-content/uploads/2023/08/download-9-18.jpg)
नोएडा, । साइबर अपराधी ने घर बैठे पार्ट टाइम नौकरी कर लाखों रुपये हर महीने कमाने का झांसा देकर युवती से पांच लाख 40 हजार रुपये हड़प लिए। आरोपी ने टास्क देने के बाद युवती को टेलीग्राम ऐप के एक ग्रुप में जोड़ा मुनाफे की बात कहकर लाखों की रकम कई बार में निवेश करा ली थी। युवती की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने की टीम ने केस दर्ज कर लिया है।
सेक्टर-34 स्थित धवलगिरी अपार्टमेंट निवासी गीतांजलि सिंह ने बताया कि बीते आठ मई को उनके वाट्सऐप नंबर पर एक मैसेज आया, जिसमें उन्हें पार्ट टाइम नौकरी का ऑफर दिया गया। इसके बाद टेलीग्राम ऐप की आईडी देकर युवती को ग्रुप में जोड़ लिया गया। शुरुआत में प्रीपेड टास्क दिया गया। गीतांजलि को 50 रुपये जमा करने और टास्क पूरा करने पर 500 रुपये प्राप्त हुए। इसके बाद आरोपी ने धीरे-धीरे करके 5.40 लाख रुपये विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिए। निवेश की हुई रकम पर जब कई दिन तक मुनाफा नहीं मिला तो युवती को ठगी की आशंका हुई। युवती ने जब अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उसे ग्रुप से बाहर कर दिया और जिस नंबर से मैसेज आया था, उसे बंद कर दिया। साइबर क्राइम थाने की प्रभारी ने बताया कि नाइजीरियन गिरोह द्वारा ठगी करने की आशंका जताई जा रही है। केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…