बिजली आ रही अधूरी, बिल आ रहे पूरे बिजली की आंख मिचौली से ग्रामीण परेशान…
![](https://hindvatannews.com/wp-content/uploads/2023/08/download-2-17.jpg)
मथुरा, । बिजली अधूरी, बिल आ रहे पूरे। लोगों को यह समझ नहीं आ रहा है कि जब बिजली मिलने के घंटे आधे हो गये हैं तो बिल पिछले महीनों जितना ही या उससे भी अधिक कैसे आ रहा है। बिजली घर से गांव पैगांव बिजली घर के लिए 33 केवी की लाइन जा रही है जो हर दिन रात्रि में खराब हो जाती है। जिससे लगभग 30 गांवों की बिजली बाधित रहती है और लोग गर्मी से परेशान रहते हैं। इस बिजली की लुप धुप से बिजली विभाग के कर्मचारियों को लोग कोसते हैं गांव पैगांव के रहने वाले अमरचंद का कहना है कि बिजली विभाग कई वर्षों पहले कोसी से पैगाम के लिए लाइन डाली गई थी तब से अभी तक तार नहीं बदले हैं पुराने हो जाने की वजह से आए दिन टूट जाते हैं काफी बार जेई और एसडीओ से शिकायत की उसके बावजूद भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया। मूलचंद का कहना है कि दूसरे तीसरे दिन रात्रि में ही 33 केवी की लाइन खराब हो जाती है जिससे लोग रात्रि में सो भी नहीं पाते हैं और कई घंटे बीत जाने के बाद भी लाइन सही नहीं होती है जिससे उपभोक्ता काफी परेशान हंै। बच्चों सिंह का कहना है कि गांव पैगाम बिजली घर से दो बिजलीघर और चलाए जा रहे हैं जिसका लोड अधिक हो जाता है और तार टूट जाते हैं जबकि फालैन और रूपनगर धानोता बिजली घर के लिए शेरगढ़ से कई साल पहले लाइन डाली गई लेकिन आज तक में चालू नहीं हुई। छाता एसडीओ प्रवीण कुशवाह ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…