योग वैलनेस सेंटर जला रहा योग की अलख…

योग वैलनेस सेंटर जला रहा योग की अलख…

सासनी, 13 अगस्त। भारतीय पुरातन चिकित्सा पद्धतियों में योग अनिवार्य अंग रहा है। योग भारतवर्ष की अनमोल धरोहर है जिसे भारत ने सम्पूर्ण विश्व को दिया है। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, सासनी में योगाचार्य सुमित कुमार सिंह के नेतृत्व में संचालित योग वैलनेस सेंटर पिछले कई वर्षों से जन जन तक योग की अलख जला रहा है। यहां पर योग सीखने आने वाले न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं वरन योगासन खेल में भी कई खिलाड़ी नाम कमा रहे हैं।
योगाचार्य बताते हैं कि यहां आने वाले साधकों ने बताया कि वे योगाचार्य द्वारा प्रेरित करने पर योग से जुड़े और इससे उनके जीवन और व्यक्तित्व में बहुत परिवर्तन आया है। वे पहले से स्वयं को स्वस्थ और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करते हैं। सेंटर के योग प्रशिक्षक योगाचार्य सुमित ने बताया कि उनका लक्ष्य है कि अधिक से अधिक लोग योग और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हों। सभी की दिनचर्या में योग सम्मिलित हो जिससे दवाओं पर निर्भरता कम हो।विभिन्न साथ ही योगासन के क्षेत्र में युवा अपना करियर भी बना सकें। अब तक उनके द्वारा प्रशिक्षित जिले के दर्जनों खिलाड़ी जिलास्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर की योगासन प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन कर चुके हैं। इसके साथ ही वह योगासन खेल के राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक भी हैं। सेंटर पर मौजूद साधकों ने योग का प्रदर्शन करके भी दिखाया। योग साधकों मे अंजली, काजल, चांदनी, मोनिका, श्रद्धा, ऐश्वर्य और यशस्वी आदि उपस्तिथ रहे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…