सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने चैपाल लगाकर सुनी लोगों की जन समस्याएं…

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने चैपाल लगाकर सुनी लोगों की जन समस्याएं…

कासगंज, । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी और प्रभारी गजेंद्र सिंह यादव ने पटियाली विधानसभा के किलोनी गांव में बुधवार को पंचायत कर लोगों की जन समस्याएं सुनी। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने समाजवादी पार्टी की सरकार में शुरू की गई योजनाओं की जानकारी दी। सपा सरकार में बेरोजगारी भत्ता, कन्या विधा धन, बीए तक फीस माफ, किसान वीमा 5 लाख, दवा का पर्चा एक रूपये, सिचाई फ्री आदि की जानकारी जनता को दी। इसी के साथ मौजूद भाजपा सरकार की विफलताओं को भी गिनाया, जैसे महंगाई, महंगी गैस, दो करोड़ नौकरी का झूठा वायदा, मणिपुर सहित देश मे बढ़ती अराजकता, सो स्मार्ट सिटी का झूठ, महंगी खाद, किसानो को अपनी फसल का उचित दाम न मिलना आदि। ग्राम वासियों ने जन पंचायत में यह मांग की कि शहबाजपुर से लेकर बरौना तक एक बांध बनना चाहिए और गंगा कटान और बाढ़ में जो फसलें बर्बाद हुई है उसका मुआवजा मिलना चाहिए। इसी तरह की जन चैपाल शहबाजपुर गाँव में भी आयोजित की गई। जन पंचायत में फिदा हुसैन, समी भाई, सुल्तान, तिलक सिंह, शिवदयाल, कालीचरण, गोपीचंद, राजेंद्र, सत्यवीर, प्रकाश, अर्जुन, प्रेमपाल, दीनदयाल सिंह, भगवान सिंह, ओम वीर डॉक्टर, रामसिंह, सादिक हुसैन, इस्लाम, इकराम, नन्ही देवी आदि ने हिस्सा लिया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…