कांग्रेस छोड वीरेश प्रताप राजपूत ने पकडा अपना दल (एस) का हाथ…
कासगंज, । नगर के विलराम गेट स्थित अपना दल (एस) जिला कार्यालय पर बुधवार को नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अपना दल (एस) शमीम अहमद अल्वी ने काग्रेस छोडकर अपने साथियों के साथ आये वीरेश प्रताप राजपूत को अपना दल (एस) की विधिवत रूप से सदस्यता ग्रहण कराई। वही जिलाध्यक्ष शमीम अहमद अल्वी व जिला मीडिया सचिव कासगंज योगेेश कुमार उपाध्याय नें संयुक्त रुप से वीरेश प्रताप राजपूत को पार्टी का पटका एवं फूल माला पहनाकर गर्म-जोशी के साथ पार्टी मे स्वागत किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष शमीम अहमद अल्वी नें कहा कि अपना दल (एस) का कारवां जनपद कासगंज में दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जिसका लाभ आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिलेगा। वही जिलाध्यक्ष शमीम अहमद अल्वी नें वीरेश प्रताप राजपूत से आशा की कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल (एस)/ केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री भारत सरकार अनुप्रिया पटेल एवं कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल (एस)/कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश शासन आशीष पटेल के हाथों को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे। इस दौरान अध्यक्ष विधानसभा पटियाली अजीज अहमद अंसारी, संजय यादव, सगीर अहमद, शेखर राजपूत, डाॅ0 वावू अली सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…