भारत सरकार द्वारा पूरे भारत में इन्टेंसिफाईड मिशन इंद्रधनुष 5.0 का किया गया आयोजन…
0 से 5 साल तक के बच्चों व गर्भवती स्त्रियों का किया जाएगा टीकाकरण…
करनाल, । भारत सरकार द्वारा पूरे भारत में इन्टेंसिफाईड मिशन इंद्रधनुष 5.0 का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला करनाल में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला द्वारा सेक्टर-16 पोलीक्लीनिक में इन्टेंसिफाईड मिशन इंद्रधनुष 5.0 का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार, उप-सिविल सर्जन प्रतिरक्षण डा. नीलम वर्मा, एसएमओ डा. नीरू, अर्बन नोडल अधिकारी डा. अभय अग्रवाल व अन्य स्वास्थ्य विभाग से अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। इस मौके पर संजय बठला ने कहा कि यह कार्यक्रम सम्पूर्ण हरियाणा में भी आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अन्र्तगत स्वास्थ्य विभाग द्वारा 0 से 5 साल तक के बच्चों व गर्भवती स्त्रियों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष के तहत 3 चरण अगस्त 2023 से अक्तूबर 2023 तक आयोजित किए जा रहे है और सभी भ_ों, डेरों, झुग्गी झोपड़ी और स्लम टीकाकरण सेशन में आयोजित किए जाएंगे। अन्य जगह, जहां पर टीकाकरण 90 प्रतिशत से कम है वहां भी इस दौरान सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान 0 से 5 साल तक के सभी बच्चों का टीकाकरण पूरा किया जायेगा ताकि उनका इन सभी बिमारियों से बचाव सुनिश्चित किया जा सकें। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम 7 से 12 अगस्त 2023, 11 से 16 सितम्बर 2023 और 9 से 14 अक्तूबर 2023 तक बनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के अन्र्तगत भारत सरकार द्वारा ऐसे सभी बच्चे व गर्भवती स्त्रियॉ जिनका टीकाकरण किसी भी कारण से छूट गया है उनको टीकाकरण केन्द्र पर लाकर उनका टीकाकरण पूर्ण किया जायेगा। साथ ही साथ भारत सरकार की खसरा व रूबेला को खत्म करने की स्ट्रेटजी के अन्र्तगत सभी बच्चो को खसरा व रूबेला से बचाने के लिए प्रतिरक्षित किया जायेगा। जिला करनाल में इस कार्यक्रम के अन्र्तगत लाभ पाने वाले लाभार्थियों को पहले से ही चयनित किया जा चुका है। उन्होंने कि हरियाणा प्रदेश में 7 अगस्त 2023 से 12 अगस्त 2023 तक मिशन इन्द्रधनुष के तहत 0-5 वर्ष के बच्चों व गर्भवती महिलाओं का सम्पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिनांक 7 से 12 अगस्त 2023 को 146 टीकाकरण सेशन लगाकर लाभार्थियो को टीकाकरण का लाभ दिया जायेगा और स्वास्थ्य विभाग इस कार्यक्रम के लिए पूर्ण रूप से तैयार है और आमजन से आहवान करता है कि वह लोग जिनका टीकाकरण किसी कारण से छूट गया है वह अपना टीकाकरण पूर्ण करवाए और नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर के इस कार्यक्रम का लाभ उठाये और इस बारें में सभी स्वास्थ्य केन्द्रो पर इस कार्यक्रम हेतु उचित प्रबन्ध किये जा चुके हैं। मिशन इन्द्रधनुष के अन्र्तगत किये जाने वाले टीकाकरण का पूर्ण रिकार्ड युविन पोर्टल पर ऑनलाईन किया जायेगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कोविन पोर्टल के बाद अब युविन पोर्टल लांच किया जा रहा है, जिसमें नियमित टीकाकरण के अन्र्तगत किये जाने टीकाकरण का पूरा रिकार्ड ऑन लाईन उपलब्ध रहेगा तथा लाभार्थी अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र ऑन लाईन ही प्राप्त कर सकेंगे। युविन पोर्टल पर टीकाकरण की महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आगामी टीका कब व कहा लगना है, यह जानकारी एसएमएस द्वारा सभी लाभार्थियो को दी जायेगी। इसके अतिरिक्त लाभार्थी स्वयं भी युविन पोर्टल के माध्यम से ऑन-लाईन अपॉयंटमेंट लेकर किसी भी टीकाकरण सेशन में अपना टीकाकरण करवा सकते है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…