22 सितंबर को रिलीज होगी श्रेयस तलपड़े की फिल्म ‘लव यू शंकर…
मुंबई, 07 अगस्त। बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े, संजय मिश्रा और अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी स्टारर ‘लव यू शंकर’ 22 सितंबर को रिलीज होगी। पुनर्जन्म पर आधारित फिल्म लव यू शंकर की कहानी एक ऐसे बच्चे के इर्द-गिर्द बुनी गई है जो लंदन से बनारस आता है।उसकी लाइफ में उसे महादेव कैसे मिलते हैं और कैसे बाकी चीजें सॉल्व हो जाती हैं। यही सब इसमें दिखाया है। फिल्म में शंकर के रोल में श्रेयस और बच्चे के रोल में मान गांधी हैं। इस फिल्म में नाग के कैरेक्टर को भी हाइलाइट किया गया है। फिल्म का निर्माण रोहन दीप सिंह और निर्देशन राजीव एस रुइया ने किया है। इस फिल्म के लिये श्रेयस तलपड़े 10 किलो वजन बढ़ाया है। फिल्म लव यू शंकर हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ में 22 सितंबर को रिलीज होगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…