जम्मू-कश्मीर में सांबा के नड क्षेत्र में मिला पुराना मोर्टार शेल…
सांबा, 05 अगस्त । जम्मू-कश्मीर में सांबा जिले के नड क्षेत्र के खड्ड से एक जिंदा पुराना मोर्टार शेल बरामद किया गया है। सूचना देकर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है, जो मोर्टार शेल को डिफ्यूज करेगा।
अधिकारियों के अनुसार शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने यह शेल नड क्षेत्र में पड़ा देखा जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करते हुए शेल को कब्जे में लिया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया है, जो इसे डिफ्यूज करेगा। एहतियात के तौर पर पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में सर्च आपरेशन शुरू किया है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई भी संदिग्ध वस्तु या फिर विस्फोटक सामग्री उन्हें कहीं भी दिखे तो इसकी जानकारी तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को दें। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी सांबा क्षेत्र में मोर्टार शेल बरामद किया गया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…