केरल में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में प्रवासी मजदूर गिरफ्तार…
मलाप्पुरम, 04 अगस्त । केरल पुलिस ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के एक प्रवासी मजदूर (36) को चार वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार को उत्तरी केरल जिले के तिरुरंगडी के पास के एक इलाके में हुई।
उन्होंने बताया कि राम मोहन को बृहस्पतिवार को तिरुरंगडी से हिरासत में लिया गया और आज उसे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि यह घटना तब सामने आई जब चार साल की बच्ची की मां शिकायत लेकर उनके पास पहुंची। वह भी मध्य प्रदेश की है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ”यह घटना बीते दिन हुई थी। बच्ची ने अपनी मां को घटना के बारे में बताया जिसने हमें सूचना दी। आरोपी को कल हिरासत में ले लिया गया और आज सुबह उसे गिरफ्तार किया गया।”
राज्य के एर्नाकुलम जिले के अलुवा में 28 जुलाई को एक प्रवासी मजदूर ने पांच वर्षीय एक बच्ची की कथित रूप से बलात्कार कर हत्या कर दी थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…