रोहित शेट्टी के बेटे ईशान शेट्टी करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू!..
मुंबई, 24 जुलाई । जानेमाने फिल्मकार रोहित शेट्टी के बेटे ईशान शेट्टी बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं। रोहित शेट्टी के बेटे ईशान अपने पिता की तरह बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं।रोहित के बेटे ईशान ने सेंट्रल फिल्म स्कूल जॉइन कर लिया है।
रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बेटे के साथ एक फोटो शेयर की और एक इमोशनल नोट भी लिखा है। फोटो में रोहित अपने बेटे ईशान के साथ सेंट्रल फिल्म स्कूल के सामने पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए रोहित ने लिखा-“उसे प्ले स्कूल छोड़ने से लेकर फिल्म स्कूल तक… समय उड़ जाता है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…