आस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला एशेज के आखिरी मैच में इंग्लैंड जीता…
टांटन, 19 जुलाई । नेट स्किवेर ब्रंट के शतक से इंग्लैंड ने महिला एशेज श्रृंखला के तीसरे और आखिरी वनडे में आस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 69 रन से हराया।
दूसरे मैच में नाबाद 111 रन बनाने वाली ब्रंट ने 149 गेंद में 129 रन बनाये। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर नौ विकेट पर 285 रन बनाये। आस्ट्रेलिया के लिये एशले गार्डनर ने दस ओवर में 39 रन देकर तीन और जेस जोनासेन ने पांच ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट चटकाये।
बारिश के कारण आस्ट्रेलिया का लक्ष्य 44 ओवर में 269 रन कर दिया गया। गार्डनर ने 24 गेंद में 41 रन बनाकर उम्मीद जगाई लेकिन उनकी टीम 35.3 ओवर में 199 रन पर आउट हो गई। एलिसे पेरी ने सर्वाधिक 53 रन बनाये।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…