कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारी में, खड़गे मिले पूर्वोत्तर राज्यों के नेताओं से…

कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारी में, खड़गे मिले पूर्वोत्तर राज्यों के नेताओं से…

नई दिल्ली, 15 जुलाई । कांग्रेस ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए माथापच्ची शुरू कर दी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को यहां पूर्वोत्तर राज्यों के प्रतिनिधियों से चर्चा की है।

बैठक में लोकसभा चुनाव और पूर्वोत्तर भारत में संगठन को मजबूत करने पर विचार-विमर्श हो रहा है। बैठक में खड़गे के अलावा कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद हैं। उल्लेखनीय है खड़गे बीते दिनों उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, तेलंगाना, मणिपुर सहित अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ दिल्ली में बैैठक कर चुके हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…