पंडित दीनदयाल उपाध्याय आरोग्य पशु शिविर मेले का आयोजन…
पशुओं का दोहन ही न करें, उनके स्वास्थ्य का भी रखे ख्याल- ब्लाक प्रमुख मनीष प्रताप सिंह “बबलू भैया”
जरवल ब्लॉक के ग्राम पंचायत उसरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय आरोग्य पशु शिविर मेले का आयोजन पशु चिकित्सा अधिकारी जरवल डॉक्टर राजीव सक्सेना द्वारा किया गया, जिसमें मुख्यअतिथि ब्लॉक प्रमुख जरवल मनीष कुमार सिंह बबलू भैया व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य राजन सिंह रहे।
जरवल ब्लाक प्रमुख मनीष प्रताप सिंह बबलू भैया ने कहा पशुओं का दोहन ना करें उनके स्वास्थ्य का भी रखे ख्याल इसकी जिम्मेदारी पशुपालकों की है।
जिला पंचायत सदस्य राजन सिंह ने कहा भारत पशु सुरक्षा और संरक्षण की दिशा में आज भी दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले बहुत पिछड़ा हुआ है हम लोग पशुओं का दोहन करने में आगे रहते हैं लेकिन उनके स्वास्थ्य की देखभाल और चिकित्सा में पीछे हैं यही कारण है कि दुनिया में सर्वाधिक पशु होने के बावजूद उनका पूरा फायदा नहीं उठा पाते हैं छोटे-छोटे देश में भी दूध उत्पादन में हम से आगे हैं।
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव सक्सेना ने जानवरों का उपचार एवं टीकाकरण भी किया गया।
इस मौके पर ग्राम ग्राम प्रधान व ग्राम के सभी गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…