ट्रंप के भारत दौरे से पहले शिवसेना का निशाना- अमेरिका ने दिया भारत को आर्थिक झटका…
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर आने वाले हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत आ रहे हैं. इस दौरान वे अहमदाबाद और नई दिल्ली में रहेंगे. ट्रंप की इस यात्रा पर शिवसेना ने अपने मुखपत्र में केंद्र सरकार को नसीहत दी है.
शिवसेना ने लिखा है कि अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रंप अपने मनमौजी व्यवहार के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं. दस दिन बाद भारत के दौरे पर आने के पहले ट्रंप ने फिर से एक बार अपनी उसी अदा का परिचय दिया है. इस बार उनका ये व्यवहार उनके बोलने से नहीं, बल्कि उनके कृत्य से सामने आया है. भारत में ट्रंप का जोरदार स्वागत करने के लिए कालीन बिछाई जा रही है, इसी दौरान अमेरिका ने विकासशील देशों की सूची से भारत का नाम हटा दिया है.
सामना ने लिखा कि विश्व व्यापार संगठन के कंधे पर बंदूक रखकर अमेरिका की व्यापार प्रतिनिधि समिति (यूएसटीआर) ने विकासशील देशों की सूची से भारत का नाम अलग कर दिया है. इसे भारत के लिए बड़ा आर्थिक झटका कहा जा सकता है. 🌐 www.crimesoch.asia
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…