उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के बीच बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग छिनका के पास फिर अवरुद्ध…
चमोली, 07 जुलाई । उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के बीच बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार अवरुद्ध हो रहा है। अब इस राजमार्ग पर छिनका के पास आवागमन रुक गया है। चमोली पुलिस के ट्विटर हैंडल पर आज (शुक्रवार) सुबह यह सूचना दी गई है। इस सूचना में राजमार्ग पर पहाड़ी से टूटकर गिरे पत्थरों का फोटो भी अपलोड किया गया है।
चमोली पुलिस ने कहा है कि 24 घंटे में यह राजमार्ग छिनका के पास दोबारा अवरुद्ध हुआ है। करीब 16 घंटे पहले ही राजमार्ग से मलबा साफ कर आवागमन शुरू कराया गया था। इससे पहले पांच जुलाई की सुबह भी इसी स्थान पर पहाड़ी से बोल्डर गिरे थे। इस वजह से राजमार्ग कई घंटे बंद रहा था। उल्लेखनीय है इस राजमार्ग पर छिनका के पास लगातार ऐसी दिक्कत आ रही है। इससे तीर्थयात्रियों के वाहन जहां-तहां रुक जाते हैं। छिनका में नया भूस्खलन जोन बनने से प्रशासन चिंतित है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…