मेक्सिको में भीषण गर्मी से दो सप्ताह में 112 लोगों की मौत…

मेक्सिको में भीषण गर्मी से दो सप्ताह में 112 लोगों की मौत…

मेक्सिको सिटी, 30 जून । इस समय समूचा मेक्सिको भीषण गर्मी की चपेट में है। पिछले दो सप्ताह में देश में तेज गर्मी से कम से कम 112 लोगों की मौत हो गई है। हजारों लोग प्रभावित हैं। देश के कुछ हिस्सों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस (122 फारेनहाइट) के करीब पहुंच गया है। यह जानकारी स्वास्थ्य सचिव जॉर्ज अल्कोसेर वेरेला ने संवाददाताओं को दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहा है कि इस महीने मेक्सिको में भीषण गर्मी के कारण ऊर्जा की खपत अचानक बढ़ गई। इस वजह से कई इलाकों की आपूर्ति प्रभावित हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दो-तिहाई से अधिक मौतें 18-24 जून के मध्य हुईं। सोनोरा राज्य के अकोंची शहर में बुधवार को अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

स्वास्थ्य सचिव जॉर्ज अल्कोसेर वेरेला ने कहा है कि राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर ने गर्मी से हो रही मौतौं पर दुख जताया है। उन्होंने कहा मेक्सिको गर्मी से जूझ रहा है। इस बार गर्मी ने रिकार्ड तोड़ दिए हैं। नुएवो लियोन राज्य में देश में सर्वाधिक 64 लोगों की मौत हुई है। कम से कम 1,559 लोग लू लगने से बीमार हो गए। उन्होंने कहा मृतकों में 89 पुरुष और 23 महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने लोगों को सर्तक रहने की सलाह देते हुए बेवजह घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…