अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय सचिव एवं उ0प्र0 प्रभारी प्रदीप नरवाल ने आज…
लखनऊ 13 फरवरी। अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय सचिव एवं उ0प्र0 प्रभारी प्रदीप नरवाल ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में घोषणा की है कि भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय में भारतीय जनता पार्टी द्वारा उत्तराखण्ड बनाम अवधेश कुमार की याचिका के माध्यम से अनु0जाति/अनु0जाति जनजाति, पिछड़ा वर्ग, आदिवासी के आरक्षण को मौलिक अधिकार से अलग करवाने और आरक्षण को राज्यों के विवेक पर छोड़ने को दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के हितों पर कुठाराघात बताते हुए आगामी 16 फरवरी से लखनऊ के हजरतगंज चैराहे पर स्थित बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष संविधान और आरक्षण बचाने की शपथ लेकर प्रदेश के सभी 824 ब्लाकों में ”संविधान चैपाल” कार्यक्रम का आगाज किया जायेगा जिसके माध्यम से पूरे समाज को यह बताया जायेगा कि किस प्रकार भारतीय जनता पार्टी की मौजूदा केन्द्र सरकार अनु0जाति/अनु0जाति जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं आदिवासियों के हितों को कुचलने का काम कर रही है और हमारे प्रगति, विकास और बराबरी के लिए किए गए संवैधानिक प्रावधानों को खत्म कर रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…