बरेली में ट्रक ने कार को टक्कर मारी; तीन लोगों की मौत…
बरेली (उत्तर प्रदेश), 27 जून । जिले में फतेहगंज टोल प्लाजा के पास एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी जिससे वह खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि घटना सोमवार रात की है। उन्होंने बताया कि परमजीत सिंह (45), उनके बेटे सर्वजीत सिंह (14), अंश सिंह (12) और दो अन्य लोग बरेली में एक शादी समारोह में भाग लेने के बाद पटियाला लौट रहे थे और उन्होंने फास्ट टैग रिचार्ज के लिए कार रोकी थी। इसी दौरान एक ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि हादसे में परमजीत और उनके बेटे सर्वजीत तथा अंश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो अन्य घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। स्थानीय लोगों की मदद से उनके शवों को कार से निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…