राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा, रामराज्य को साकार करना ही प्राथमिकता…

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा, रामराज्य को साकार करना ही प्राथमिकता…

बजट सत्र के पहले दिन गुरुवार को सदन में विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पूरा अभिभाषण पढ़ा। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए रामराज्य की परिकल्पना साकार करने को अपनी प्राथमिकता बताया। राज्यपाल ने जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कृषि कुंभ, गंगा यात्रा, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से लेकर हाल में हुए डिफेंस एक्सपो को भी अपने भाषण में गिनाया।दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में लगभग 55 मिनट के अभिभाषण के दौरान समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के सदस्यों ने वेल में पहुंच सरकार विरोधी नारे लगाए और पोस्टर लहराए। इससे पूर्व सपा व कांग्रेस सदस्यों ने एलपीजी महंगी होने के विरोध मे चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के निकट गैस का सिलेंडर व गन्ना, प्याज लेकर धरना दिया।अभिभाषण के लिए राज्यपाल आनंदीबेन विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित व विधानपरिषद सभापति रमेश यादव के साथ सुबह 11 बजे सदन में पहुंची। राष्ट्रगान के बाद सपा, बसपा व कांग्रेस के साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के सदस्यों ने अपनी सीटों पर खड़े होकर राज्यपाल वापस जाओ, झूठ का पुलिंदा मत सुनाओ, जैसे नारे लगाने शुरू कर दिए और वेल में पहुंच गए। विपक्षी सदस्य सरकार विरोधी नारे लिखी लाल, नीली, पीली और सफेद टोपियां लगाए थे और पोस्टर भी लिए थे।राज्यपाल ने कहा कि राम राज्य को साकार करने के लिए सर्वांगीण विकास सरकार की प्राथमिकता है। राज्यपाल ने आवास योजना, गन्ना मूल्य भुगतान, उज्जवला व सौभाग्य योजना, शौचालय निर्माण, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों की स्थापना, जीवन ज्योति व आम आदमी बीमा योजना, दूध, चीनी, गन्ना व आम उत्पादन और अटल पेंशन योजना में देश में अव्वल रहने की जानकारी भी दी।

 

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…