विभूतिखंड में बार मैनेजर व गार्ड ने ग्राहक को स्टील की रॉड से जमकर पीटा, वीडियो वायरल…

लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…

विभूतिखंड में बार मैनेजर व गार्ड ने ग्राहक को स्टील की रॉड से जमकर पीटा, वीडियो वायरल…

विभूतिखंड में समिट बिल्डिंग स्थित माय बार हेडक्वार्टर में शनिवार देर रात बवाल हो गया। बार में रुपये देकर प्रवेश करने वाले युवक को वहां के मैनेजर, गार्ड व कर्मचारियों ने चारों तरफ से घेर लिया और जमकर धुनाई कर दी। गंभीर रूप से घायल पीडि़त ग्राहक ने देर रात में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के दो दिन बाद पुलिस ने सोमवार शाम को एफआइआर दर्ज की।चौबदारी मोहल्ला चौक निवासी मोहम्मद दानिश खां के मुताबिक शनिवार रात करीब 10 बजे वह दो हजार रुपये प्रवेश फीस देकर भीतर दाखिल हुए थे। फोन आने पर रात 11:30 बजे वह बार से बाहर निकला था। आरोप है कि फोन पर बातचीत के बाद वह भीतर जाने लगा तो वहां मौजूद गार्डों ने उसे रोक लिया। पीडि़त ने एंट्री फीस जमा करने की बात बताकर टोकन भी दिखाया। आरोप है कि इसी दौरान दो गार्डों ने उसे गाली देते हुए पिटना शुरू कर दिया। इसके बाद बार के मैनेजर समेत अन्य गार्डों व कर्मचारियों ने दानिश पर हमला बोल दिया।आरोपितों ने दानिश की इस कदर पीटा कि स्टील का रॉड तक पिचक गया। हमले में दानिश लहुलुहान हो गया। गंभीर रूप से घायल पीडि़त को कुछ लोगों ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार देर रात दानिश ने विभूतिखंड थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, लेनिक पुलिस ने उसे टरका दिया। दानिश पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिसके बाद आननफानन पुलिस ने माय बार हेडक्वार्टर के गार्ड, मैनेजर समेत अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज की। पुलिस के मुताबिक वीडियो के आधार पर आरोपितों की शिनाख्त कर कार्रवाई की जाएगी।सूत्रों के मुताबिक बार पैकफेड में तैनात एक अधिकारी का है। यही वजह है कि पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। शनिवार को बार में शराब पार्टी चल रही थी। इसी दौरान वहां हंगामा हुआ था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…