बाइक सवार बदमाशों ने युवक से फोन लूटा…
ट्रांस हिंडन, । साहिबाबाद थाना क्षेत्र में शनिवार की को बाइक सवार दो बदमाशों ने एक व्यक्ति का मोबाइल फोन लूट लिया। पीड़ित व्यक्ति शास्त्रीनगर से अपने एक रिश्तेदार को मोहननगर बस में बैठाने आया था। पीड़ित ने साहिबाबाद थाने में लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है शास्त्रीनगर निवासी देव सिंह राणा ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार को अपने एक रिश्तेदार को बस में बैठाने के लिए मोहननगर चौराहे पर आए थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए और उनके हाथ से मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। लूट की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी और फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने भी लुटेरों की तलाश कराई, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया। बाद में पीड़ित थाने पहुंचा और लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह सामने आने पर लुटेरों को पहचान लेंगे। थाना प्रभारी साहिबाबाद मुनेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश कराई जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…