युवक-युवती को रास्ते में रोककर बदलसूकी, वीडियो बनाई…
गाजियाबाद, । नगर कोतवाली क्षेत्र में युवक-युवती को रोककर उनके साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। बुर्का पहने युवती के साथ मौजूद युवक को दूसरे संप्रदाय से बताकर उसके साथ हाथापाई भी की गई। इस दौरान आरोपियों ने दोनों की वीडियो भी बनाई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो पर संज्ञान लेकर पुलिस ने मामले की जांच की तो युवती और दोनों युवक एक ही संप्रदाय के निकले। पुलिस ने युवती के साथ मौजूद युवक और दोनों को रास्ते में रोकने वाले युवक को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।
सोशल मीडिया पर गुरुवार को 47 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें बुर्का पहने युवती एक युवक के साथ जा रही है। इसी दौरान एक युवक ने दोनों को रोक लिया और उसके साथियों ने दोनों की वीडियो बनानी शुरू कर दी। आरोपियों ने युवती के साथ मौजूद युवक को दूसरे समुदाय से बताते हुए उसके साथ हाथापाई की। आरोपियों ने युवती को जाने के लिए कहा, जबकि उसके साथ मौजूद युवक को मौके पर रोक लिया। इस दौरान युवती बदनामी के डर से अपना चेहरा छिपाती रही। कैला भट्ठा में हुई घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। इसके बाद नगर कोतवाली पुलिस ने मौके पर जाकर जांच-पड़ताल की।
एसीपी कोतवाली सुजीत राय ने बताया कि जांच में युवक-युवती चचेरे भाई-बहन निकले। युवक युवती के गले में हाथ डालकर जा रहा था, जिसे स्थानीय युवकों ने दूसरे संप्रदाय से होने के शक में रोक लिया। एसीपी का कहना है कि युवती के चचेरे भाई और उसे रोकने वाले युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर असल घटना का पता चला। दोनों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…