लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…
खुशियों के खजाना ट्रस्ट बना बच्चों का पसंद हर वर्ग के लोगों को जागरूक कर रहे हैं हरियाणा प्रदेश की संस्कृति…
खुशियों के खजाने ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती उमा गर्ग व श्रीमती सरोज गोयल ने सूरजकुंड के मेले में कभी गुजराती टोपी पहन तो कभी पगड़ी बांधकर मिट्टी के बर्तन बनाने का प्रयास किया! वह इस कला को सीखने में बहुत ही खुशी का अनुभव कर रही थी बल्कि मीडिया ने भी उनका परिचय और इस सूरजकुंड की मेले कि रुचि की जानकारी ली! वह इस मेले को बहुत पसंद करती हैं और पूरे साल इंतजार करती हैं जब से सूरजकुंड का मेला फरीदाबाद में लग रहा है बराबर देखने जाती हैं! इस मेले में जाने का मुख्य मकसद वहां की कलाकृतियां क्राफ्ट वर्क को देखना सीखना का बहुत शौक है वह जगह-जगह मिट्टी के बर्तन मधुबनी पेंटिंग या क्राफ्ट तुरिया से बनने वाले आइटम को सीखने का प्रयास करती हैं और सीख कर अपने ट्रस्ट में बच्चों को सिखाने की कोशिश करती हैं उनका मानना है कि हमारे भारत की शान निराली है ,कला निराली है, संस्कृति निराली है, इसकी संस्कृति का संरक्षण संवर्धन करना हमारा फर्ज है !हमें इसकी संस्कृति पर गर्व है !इसलिए वह इस मेले में जाकर बहुत आनंद अनुभव करती हैं और विभिन्न राज्यों से आए हुए क्राफ्ट वर्क कलमकारी कारीगरों से कुछ सीखने का भी प्रयास करती हैं!🙏 जय हिंद जय भारत🙏
फरीदाबाद से हृदयेश सिंह की रिपोर्ट…