पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में स्कूल में गोलीबारी, एक छात्रा की मौत, छह अन्य घायल…
इस्लामाबाद, 17 मई । पाकिस्तान के उत्तर- पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक विद्यालय में मंगलवार को हुई गोलीबारी में एक छात्रा की मौत हो गयी और पांच छात्रों तथा एक शिक्षक घायल हो गये। गंडापुर के डिवीजनल पुलिस अधिकारी स्वात शफी उल्लाह ने मीडिया को बताया कि स्वात जिले में विद्यालय की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी ने स्कूल की छुट्टी होने के बाद छात्रों ने गोलियां चलाईं।
स्थानीय मीडिया के अनुसार इस घटना में नौ वर्षीय छात्रा की मौत हो गयी और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है। वहीं, घायलों को उपचार के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो छात्रों की हालत गंभीर बनी हुयी है। उन्होंने कहा कि संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जाहिर तौर पर पुलिसकर्मी को कुछ मनोवैज्ञानिक समस्याएं थीं, जिसके कारण उसने अपराध को अंजाम दिया है। वहीं, अपराधी ने कहा कि गोलीबारी दुर्घटनावश हुई और उसने जानबूझकर बच्चों को निशाना नहीं बनाया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…