रियाल बेटिस ने चैंपियंस लीग में जगह बनाने की उम्मीद बरकरार रखी…

रियाल बेटिस ने चैंपियंस लीग में जगह बनाने की उम्मीद बरकरार रखी…

मैड्रिड, 16 मई । रियाल बेटिस की टीम ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में सोमवार को यहां रायो वालकानो को 3-1 से पराजित करके अगले सत्र की चैंपियंस लीग में जगह बनाने की अपनी उम्मीद बरकरार रखी।

इस जीत के बाद रियाल बेटिस की टीम चौथे स्थान पर चल रही रियाल सोसिडाड से केवल सात अंक पीछे रह गई है। चोटी की चार टीम चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई करती हैं। रियाल बेटिस अभी छठे स्थान पर हैं तथा उसके और पांचवें स्थान पर काबिज विलारियाल के बीच अब केवल दो अंक का अंतर रह गया है।

रियाल बेटिस ने तीन मैच में जीत दर्ज नहीं करने के बाद शानदार वापसी की है। उसकी यह लगातार दूसरी जीत है। उसका अगला मुकाबला सेविला से होगा।

रायो को अपने पिछले सात मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा और वह 11वें स्थान पर खिसक गया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…