तुर्किये राष्ट्रपति चुनाव: एर्दोगन को मिले 49 प्रतिशत मत…

तुर्किये राष्ट्रपति चुनाव: एर्दोगन को मिले 49 प्रतिशत मत…

इस्तांबुल, 15 मई । तुर्किये में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव के 91 प्रतिशत से अधिक मतपत्रों की गिनती पूरी हो चुकी है और मौजूदा राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने इनमें से लगभग 49.50 प्रशित मत प्राप्त किए हैं।
तुर्किये की सुप्रीम इलेक्शन काउंसिल (वाईएसके) के प्रमुख अहमत येनर ने यह जानकारी दी है। उन्होंने सोमवार को तड़के पत्रकारों को बताया कि श्री एर्दोगन को सत्तारूढ़ जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी और उसके गठबंधन सहयोगी राष्ट्रवादी आंदोलन पार्टी ने नामित किया गया था। उन्होंने 91.9 फीसदी मतपत्रों की गिनती होने पर 49.49 प्रतिशत मत हासिल किया है।
वहीं छह दलों के विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवार श्री किलिकडारोग्लू को 44.79 प्रतिशत वोट मिले हैं। तुर्किये के चुनावी अधिकारियों द्वारा घोषित यह पहला आधिकारिक परिणाम हैं।
सरकारी न्यूज चैनल टीआरटी हैबर के टैली के अनुसार, 99 फीसदी से अधिक मतपत्रों की गिनती पूरी हो चुकी है और श्री एर्दोगन को इनमें से 49.42 प्रतिशत मत मिले हैं, जबकि उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी श्री किलिकडारोग्लू को 44.88 वोट हासिल हुए हैं।
गौरतलब है कि तुर्किये में रविवार को राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव हुए। यदि राष्ट्रपति पद के चुनाव में किसी भी उम्मीदवार 50 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल नहीं मिलता है, 28 मई को इसका दूसरा चरण पूरा कराया जाएगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…