जनपद गाजियाबाद/थाना ट्रोनिका सिटी 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार चोरी की 04 कारें चोरी की 04 मोटर साइकिलें 01 तमंचा 315 बोर मय 02 जीवित कारतूस आदि बरामद…

लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…

जनपद गाजियाबाद/थाना ट्रोनिका सिटी 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार चोरी की 04 कारें चोरी की 04 मोटर साइकिलें 01 तमंचा 315 बोर मय 02 जीवित कारतूस आदि बरामद…

दिनांक 06.02.2020 की सांय थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर 10 चैराहा ट्रोनिका सिटी पर घेराबंदी कर 02 शातिर वाहन चोरों 1-कासिम,
2-बोबी को गिरफ्तार किया गया, मौके से 02 अन्य अभियुक्त फरार हो गये, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त कासिम के विरूद्ध हरियाणा व जनपद गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद आदि जनपदों के विभिन्न थानों में वाहन चोरी, डकैती, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट व आम्र्स एक्ट आदि के 10 अभियोग व अभियुक्त बोबी के विरूद्ध वाहन चोरी व आम्र्स एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग दिल्ली तथा एनसीआर क्षेत्र से वाहनों की चोरी कर, उनकी नम्बर प्लेट बदलकर, ग्राहक मिलने पर वाहनो ंको बेच देते हैं।
इस सम्बन्ध में थाना ट्रोनिका सिटी पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. कासिम निवासी सराय करीम जनपद सम्भल यूपी हाल पता एक मूर्ति बुद्ध बाजार जनपद गौतमबुद्धनगर।
2. बोबी निवासी आजाद इन्कलेव जीवन गेट पूजा कालोनी ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद।
बरामदगी
1. चोरी की 04 कारें
2. चोरी की 04 मोटर साइकिलें
3. 01 तमंचा 315 बोर मय 02 जीवित कारतूस आदि

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…