प्रकाश सिंह बादल का निधन राष्ट्र के लिए भारी क्षति: धनखड़…

नई दिल्ली, 26 अप्रैल । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए इसे राष्ट्र के लिए भारी क्षति बताया है।
श्री धनखड़ ने मंगलवार देर शाम यहां जारी एक संदेश में कहा कि श्री प्रकाश सिंह बादल का निधन पंजाब और राष्ट्र के लिए भारी क्षति है। उन्हें सदैव असाधारण नेतृत्व, दूरदृष्टि और जनता के कल्याण के प्रति समर्पण के लिए याद रखा जाएगा।
श्री धनखड़ ने कहा, “दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिजनों और मित्रों के साथ हैं। ओम शांति।” गौरतलब है कि श्री बादल का आज रात पंजाब के मोहाली में एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…