भारत से मलेरिया को 2030 तक खत्म करने का लक्ष्य : डॉ. मनसुख मांडविया…
नई दिल्ली, 25 अप्रैल। विश्व मलेरिया दिवस पर केन्द्रीय स्वास्थ्यमंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि भारत ने विभिन्न सरकारी रणनीतिक हस्तक्षेपों और अभिनव समाधानों की मदद से 2030 तक मलेरिया को खत्म करने के अपने लक्ष्य की दिशा में विशाल कदम उठाए हैं। लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि इस दिवस पर सभी को मलेरिया मुक्त भारत के लिए अपनी लड़ाई को मजबूत करने का संकल्प लेना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि विश्व मलेरिया दिवस, मलेरिया को नियंत्रित करने और इसे जड़ से खत्म करने के वैश्विक प्रयास के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए 25 अप्रैल को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत अफ्रीका से हुई थी। साल 2007 में विश्व स्वास्थ्य सभा का 60 वां सेशन आयोजित हुआ था, जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन ने प्रस्ताव रखा था कि अफ्रीका में मनाए जाने वाले मलेरिया दिवस को विश्व स्वास्थ्य मलेरिया दिवस में बदल दिया जाए। साल 2008 से 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…