ट्रकों की 1000 से अधिक बैट्रियां चुराने वाले दो गिरफ्तार…

ट्रकों की 1000 से अधिक बैट्रियां चुराने वाले दो गिरफ्तार…

गाजियाबाद, । एक्सप्रेसवे और सडक़ किनारे खड़े ट्रकों और ट्रैक्टर.ट्रॉली आदि से एक हजार से अधिक बैट्रियां चुराने वाले गैंग का विजयनगर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने गैंग सरगना और उसके साथी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराई गईं 25 बैट्रियां, औजार, हथियार, 15 सौ रुपए कैश और घटना में प्रयुक्त 40 लाख कीमत की कार बरामद की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी लग्जरी कार में सवार होकर वारदात के लिए निकलते थे और एक्सप्रेसवे पर खड़े वाहनों से बैट्री चोरी कर फरार हो जाते थे।

एसीपी कोतवाली सुजीत राय ने बताया कि विजयनगर थानाक्षेत्र में सडक़ किनारे खड़े वाहनों से बैट्री चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही थीं। पीडि़त चार लोगों ने विजयनगर थाने पर केस दर्ज कराए थे। जिसके बाद गैंग को पकडऩे के लिए थाना स्तर से टीम का गठन किया गया था। जांच.पड़ताल के दौरान पुलिस को गैंग के बारे में सूचना मिली। जिसके आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों में विजयनगर निवासी राजू और वसुंधरा इंदिरापुरम निवासी अनुज शामिल हैं। एसीपी ने बताया कि राजू गैंग का सरगना है। उसके गैंग में अन्य लोग भी शामिल हैं। पूछताछ के आधार पर उनकी भी तलाश की जा रही है।

जेल में हुई थी दोनों बदमाशों की मुलाकात
एसीपी कोतवाली सुजीत राय ने बताया कि राजू बीते पांच सालों से बैट्री चोरी का धंधा करता है। वह पूर्व में भी इसी मामले में विजयनगर और साहिबाबाद थाने से जेल जा चुका है। राजू के खिलाफ विजयनगर और साहिबाबाद थाने में चोरी, आम्र्स एक्ट और धोखाधड़ी के करीब दर्जन भर मामले दर्ज हैं। इसके अलावा अनुज पर चोरी और आम्र्स एक्ट के तीन केस विजयनगर थाने में दर्ज हैं। अनुज पूर्व में मथुरा व अन्य जगह से जेल जा चुका है। पूछताछ में राजू ने बताया कि दोनों की मुलाकात जेल में हुई थी। जेल से आने के बाद उन्होंने साथ मिलकर बैट्री चोरी करने का धंधा शुरू कर दिया था।

बरामद कीमती कार की जांच कर रही पुलिस
एसएचओ विजयनगर अनीता चौहान ने बताया कि आरोपियों के पास से होंडा अकॉर्ड कार बरामद हुई है। इस लग्जरी कार की कीमत करीब 40 लाख रुपए है। आरोपी वारदात के लिए इसी कार का इस्तेमाल करते थे। वह देर रात को कार से निकलकर दूर तक जाते थे और रास्ते में सडक़ किनारे खड़े ट्रकों की पहले रैकी करते थे। जिस ट्रक का ड्राइवर गहरी नींद में होता था उसकी बैट्री चोरी कर लेते थे। एसएचओ ने बताया कि आरोपी बैट्री खोलने में माहिर हैं। वह चंद मिनट में किसी भी बैट्री को खोलकर चुरा लेते थे। बरामद कार किसकी है, पुलिस इसके बारे में भी जांच.पड़ताल में जुटी है।

ट्रोला में लदे नए ट्रैक्टरों की चुरा ली थीं बैट्रियां
पुलिस की मानें तो पकड़े जाने से पूर्व आरोपी कार से अंबाला तक पहुंचे थे। रास्ते में उन्हें सडक़ किनारे एक ट्रोला खड़ा मिला। जिसमें नए ट्रैक्टर लोड थे। उन्होंने ट्रोला के आसपास रैकी की और फिर मौका देखकर न सिर्फ ट्रोला की बल्कि, उसमें लदे सभी नए ट्रैक्टरों की बैट्री चोरी कर अपनी कार में भर लीं। अंबाला से लौटते वक्त पुलिस ने उन्हें सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ विजयनगर ने बताया कि आरोपी चुराई गईं बैट्रियों को दिल्ली और हरियाणा के कबाडिय़ों को बेच देते थे। गैंग सरगना राजू ने पूछताछ में 1000 से अधिक बैट्रियां चुराने की बात कबूली है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…