बंद घरों में चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार…

बंद घरों में चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार…

ट्रांस हिंडन, । साहिबाबाद थाना क्षेत्र में बंद घरों से चोरी करने वाले बदमाश को पुलिस ने रविवार को राजेंद्र नगर औद्योगिक क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उसके पास से दो अंगूठी, दो झुमके, एक नाक की लौंग, सोने की चेन, 13 हजार की नकदी बरामद ‌की। बदमाश चोरी से पहले किराए की कार रेकी करते थे। जबकि गिरोह के चार सदस्य फरार चल रहे हैं।

एसीपी साहिबाबाद भाष्कर वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद से रविवार को शफीक पुत्र इकबाल निवासी दिल्ली को रेलवे रोड से गिरफ्तार किया। चोर ने बाकी सदस्य के साथ दस अप्रैल को श्यामपार्क निवासी सिद्धेश्वर शुक्ल के बंद घर में दिनदहाड़े करीब 11 लाख रुपये के गहने व नकदी चोरी कर फरार हो गए थे। चोरों ने इससे पूर्व श्यामपार्क में नारायण चंद बारीक के घर पर भी चोरी को अंजाम दिया था। वहां से चोरों ने पांच हजार की नकदी, सोने की चेन व टॉप्स व लैपटॉप चोरी किया था। शफीक पर दिल्ली और उत्तर प्रदेश में चोरी के 19 मुकदमें दर्ज हैं। जबकि पंजाब से चोरी के एक दो मामलों में फरार होना भी सामने आया है। पूछताछ में शफीक ने बताया कि उसने अपने साथी कैप्टन उर्फ कप्तान व राहुल निवासी दिल्ली के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। जबकि इकरार व बाबू ने रेकी की थी। उसने बताया कि वह अनपढ़ है। बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…