हिमाचल प्रदेश पुलिस ने सात साल से फरार भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार किया…

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने सात साल से फरार भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार किया…

हमीरपुर, 19 अप्रैल । हिमाचल प्रदेश पुलिस के एक दल ने सात साल से फरार एक भगोड़े अपराधी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमीरपुर की पुलिस अधीक्षक आकृति शर्मा ने कहा कि राजकुमार को फरवरी 2016 में भगोड़ा घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि राजकुमार तब से फरार था और आखिरकार उसे हरियाणा के पिंजौर में प्रीतम कॉलोनी से पकड़ा गया।

राजकुमार पर कई आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें लापरवाही से गाड़ी चलाना और सबूत मिटाना शामिल है। शर्मा ने कहा कि राजकुमार को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…