लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…
निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी..
संतोष मिश्रा ने दीप प्रज्वलन कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया..
काकोरी लखनऊ सेवारत शिक्षकों के चल रहे निष्ठा प्रशिक्षण के दूसरे चरण की शुरुआत गुरुवार को काकोरी के इंटल प्राइड पब्लिक इंटर कॉलेज में हुई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी काकोरी संतोष मिश्रा ने सरस्वती पूजन के साथ शुरू किया और प्रशिक्षक एवं शिक्षकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और कहा कि विज्ञान युग में आधुनिकता बढ़ रही है और इस आधुनिक युग में बच्चों की शिक्षण व्यवस्था भी आधुनिकता से भरी होनी चाहिए इसके लिए सभी शिक्षकों को निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे सभी शिक्षक अपने विद्यालय में नई-नई तकनीकों से बच्चों को शिक्षित करेंगे और इस प्रशिक्षण का विद्यालय में उपयोग करने से शिक्षकों को बहुत आसानी होगी एसआरपी हादी हसन ने सभी प्रशिक्षकों का परिचय कराया प्रशिक्षक मुकुल पांडे, चैताली यादव, कल्पना पांडे, संजय सिंह, ललिता दीक्षित, प्रीति त्रिवेदी ने सभी शिक्षकों को विषय अनुसार गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण की शुरुआत की इस अवसर पर इंटल प्राइड पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक जितेन्द्र कुमार एवं शिक्षा मित्र संघ के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने सभी शिक्षकों का स्वागत किया
ज्ञान सिंह की रिपोर्ट…