नोएडा में एक बस ने मारी टैंकर को टक्कर, सात लोग घायल…

नोएडा में एक बस ने मारी टैंकर को टक्कर, सात लोग घायल…

नोएडा (उप्र), 13 अप्रैल । नोएडा एक्सप्रेस-वे पर बुधवार दोपहर एक बस ने पानी से भरे टैंकर को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार सात लोग घायल हो गए।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि हादसा बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुआ। बस नोएडा होते हुए दिल्ली जा रही थी। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घायलों की पहचान दिल्ली के रहने वाले योगेश, ब्रज मोहन, मोनिका, मंशाराम और शीतल के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि घायलों में से दो लोगों को अधिक चोट नहीं आई थी और उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया। अन्य घायलों का इलाज जारी है।

पुलिस ने बताया कि घायलों के परिवार वालों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…