सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने पूरक चार्जशीट दाखिल की…
![](https://hindvatannews.com/wp-content/uploads/2023/04/download-16-5.jpg)
नई दिल्ली, । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ की मनी लांड्रिंग के मामले में गुरुवार को पूरक चार्जशीट दाखिल की। स्पेशल जज शैलेंद्र मलिक ने पूरक चार्जशीट पर 18 अप्रैल को सुनवाई करने का आदेश दिया। ईडी ने पूरक चार्जशीट में तिहाड़ जेल के अधिकारियों डीएस मीणा, सुंदर बोरा और महेश सौंद्रियाल को आरोपित बनाया है। तीनों न्यायिक हिरासत में हैं। इस मामले का मुख्यारोपित सुकेश चंद्रशेखर है। मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और सुकेश की पत्नी लीना मारिया पॉल भी सह आरोपित हैं। पांच अप्रैल को फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुई थीं।
ईडी ने कहा था वह मामले से जुड़ी फोरेंसिक रिपोर्ट जल्द ही कोर्ट में दाखिल करेगी। 23 मार्च को सुनवाई के दौरान कई आरोपितों की तरफ से कहा गया था कि अभी तक उनको फोरेंसिक रिपोर्ट नहीं मिली है। इस पर कोर्ट ने ईडी को निर्देश दिया कि अगली सुनवाई तक फोरेंसिक रिपोर्ट जमा करे। 14 फरवरी को कोर्ट ने ईडी को निर्देश दिया था कि वो इस मामले में जांच के दौरान जब्त 26 गाड़ियों की नीलामी करे। बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही ने 13 जनवरी को अपना बयान दर्ज कराया था। तीन जनवरी को बॉलीवुड एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने इस मामले में अपना बयान दर्ज कराया था। इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने चाहत खन्ना को गवाह बनाया है।
ईडी के मुताबिक सुकेश ने जैकलीन के लिए उपहार खरीदने के लिए उस अवैध धन का इस्तेमाल किया, जो उसने शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह समेत दूसरे हाई-प्रोफाइल लोगों से धोखाधड़ी कर वसूला था। इस पूरे अपराध के लिए सुकेश ने ढांचा तैयार किया और अपराध को अंजाम दिया। दिल्ली पुलिस ने सुकेश पर मकोका लगाया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…