बलिया : अज्ञात लोगों के हमले में एक युवक की मौत, चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल…
बलिया (उप्र), 03 अप्रैल । बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम अपने रिश्तेदार से मिलकर बिहार लौट रहे दो युवकों पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई तथा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि प्रीतम पाठक अपने चचेरे भाई निशु के साथ बलिया में वन बिहार मार्ग पर रहने वाली अपनी मौसी सावित्री चतुर्वेदी से मिलने आया था। दोनों रविवार शाम को बिहार स्थित अपने घर लौट रहे थे, तभी अचानक अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में प्रीतम और निशु गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्रीतम को मृत घोषित कर दिया।
सीओ ने बताया कि बिहार के बक्सर जिले के डुमरांव गांव निवासी दोनों युवकों की उम्र करीब 20 से 25 वर्ष के बीच है। उन्होंने बताया कि निशु को सिर में चोट आई है। तिवारी ने बताया कि प्रीतम के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
निशु ने जिला अस्पताल में पत्रकारों को बताया कि अचानक 30 से 40 अज्ञात लोगों ने अकारण उन पर हमला कर दिया। प्रीतम की मौसी सावित्री ने बताया कि दोनों युवक शाम को उसके घर से निकल कर राजमार्ग पर पहुंचे ही थे कि यह घटना हुई। घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…