माल भक्तो द्वारा राम कथा का किया गया आयोजन…

लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…

माल भक्तो द्वारा राम कथा का किया गया आयोजन…

उमरावल पंचायत के सम्भर खेड़ा ग्राम में राम कथा का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में भक्तगण राम कथा का आनंद लेने के लिए पहुंचे शीतलहर के चलते हुए भी भक्तों में हर्षोल्लास देखने को मिला राम कथा का शुभारंभ बसन्त पंचमी के अवसर पर 30 जनवरी को किया गया था । कथा का समापन 5 फरवरी को होगा ।जिसमें दूरदराज से आये हुए भक्तगण प्रसाद पाकर अपने आपको पुण्य का भागी बनाएं कथावाचक आचार्य अनिल पांडेय जी द्वारा राम कथा सुनाई जाती है और ग्राम सम्भर खेड़ा के सभी ग्रामीण वासियों द्वारा इस रामकथा का आयोजन किया गया है जिसमें सहयोगी गण :- राधेश्याम,सुनील कुमार, आशा राम,विश्वनाथ,शिवकुमार, शिवकुमार यादव, विकास यादव,प्यारेलाल,शत्रोहन पाल, राकेश,अनिल,रामकुमार, मूलचन्द यादव जी, कमलेश यादव,पुतान,राजेश यादव,मैकू, अमित प्रजापति,राज कुमारआदि सभी ग्रामवासी।

ज्ञान सिंह की रिपोर्ट…