लखनऊ।हिन्द वतन समाचार
वन रेंजर सरोजनी नगर व काकोरी पुलिस की मिलीभगत से आम के हरे पेड़ों पर चल रहे हैं आरे…
राजधानी लखनऊ काकोरी थाना क्षेत्र के ग्राम मौंदा अमौसी रोड़ किसान सुशील की बाग करीब दो-तीन दिनों से लगातार हरे पेड़ों की कटान जोरों से चल रही है लकड़ी कटान माफिया बिना किसी डर के लगातार हरे भरे पेड़ों की बलि चढ़ा रहे यदि इस संबंध में लकड़ी के ठेकेदारों से बात की जाती है तो वह लोग परमिट का हवाला देते हुए कहते हैं कि 40 पेड़ों का परमिट जब इस परमिट को देखने के लिए कहा जाता है कि आपके पास जो परमिट है जिसके चलते आप लकड़ी की कटान कर रहे हैं वह दिखाइए तो लकड़ी ठेकेदार परमिट दिखाना उचित नहीं समझते क्योंकि उन्हें डर इसलिए नहीं है क्योंकि उनका कहना है कि क्षेत्रीय रेंजर व क्षेत्रीय पुलिस को मोटी रकम देकर उन्हें चुप करा दिया जाता है इसी के चलते लकड़ी माफिया बेखौफ होकर बिना किसी डर के हरे भरे पेड़ों की बलि चढ़ाने में लगे हुए, कई बार ऐसा भी देखा गया है कि जिन पेड़ों की परमिट ठेकेदारों द्वारा कराई जाती है उन पेड़ों को वन रेंजर की मिलीभगत से जवान पेड़ों का बुड़ा बताकर परमिट ले लिया जाता है और उन्हीं जवान पेड़ो को जो फल देने योग्य हैं उन्हें काट डालते हैं अब देखना यह है कि ऐसे कटान माफिया व वन रेंजर जो गलत तरीके से परमिट देते हैं इन लोगों पर कोई कार्रवाई होगी या नहीं
ज्ञान सिंह की रिपोर्ट…