यमन: हिंसा में 16 लोगों की मौत, शांति के प्रयास बाधित…

यमन: हिंसा में 16 लोगों की मौत, शांति के प्रयास बाधित…

सना, 23 मार्च । मध्य यमन में नए सिरे से हिंसा शुरू हो गई है, जिसमें कम से कम 16 सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं। सुरक्षा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। शांति प्रयासों को लेकर राजनयिकों और नेताओं द्वारा नई आशा व्यक्त किए जाने के कुछ दिन बाद रमजान के पवित्र माह की पूर्व संध्या पर युद्धग्रस्त देश में हिंसा भड़क गई।

दो सुरक्षा अधिकारियों और एक स्थानीय आदिवासी नेता ने बताया कि हिंसा मंगलवार शाम उस समय शुरू हुई जब हूती विद्रोही मध्य प्रांत मारिब के दक्षिण में स्थित हरीब शहर में आ गए। उन्होंने बताया कि हिंसा बुधवार तक जारी रही और इसके कारण शहर और इसके आसपास के इलाकों में संचार सुविधाएं ठप हो गई।

दोनों पक्षों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा अधिकारियों ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि मारे गए 16 लोगों में दोनों पक्षों के लोग शामिल हैं और 20 अन्य लोग घायल हुए हैं। हूती विद्रोहियों ने तेल-समृद्ध मारिब में अपनी सैन्य गतिविधियों को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।

हूती विद्रोहियों ने बुधवार शाम जारी बयान में कहा, ‘‘हमारी मातृभूमि की संप्रभुता व हमारे संसाधनों पर हमारा वैध अधिकार है, जिनसे समझौता नहीं किया जा सकता और हम इसकी रक्षा के लिए सब कुछ कुर्बान कर देंगे।’’ यमन के ईरान समर्थित हूती समूह ने 2021 में कई बार तेल-समृद्ध प्रांत पर नियंत्रण करने का प्रयास किया। उस वर्ष काफी समय तक हूती ने हरीब शहर को अपने कब्जे में रखा था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…