शिव सेना छोड़कर रालोद में शामिल हुए…
गाजियाबाद,। शिव सेना कामगार सेना के जिलाध्यक्ष राजू गौतम समर्थकों के साथ सोमवार को रालोद में शामिल हो गए। रालोद महानगर अध्यक्ष डा. रेखा चौधरी और जिलाध्यक्ष अमित त्यागी ने बताया कि बबीता गौतम ,रूमाल सिंह, नरेश कुमार, ललित कुमार, जसवंत सिंह, अंकुश,कलुवा राम,संजय सिंह आदि रालोद की सदस्यता ग्रहण की। राजू गौतम ने बताया कि वह चौधरी जयंत सिंह की विचार धारा से प्रभावित होकर पार्टी मे शामिल हुए हैं। इस मौके पर भूपेंद्र चौधरी बॉबी, ओडी त्यागी,सत्यवीर चौधरी,डा संजय बंसल, शेर सिंह मौर्य आदि मौजूद रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…