ट्रांसमिशन सब-स्टेशन का 50 फीसदी काम पूरा…
ट्रांस हिंडन, । महाराजपुर स्थित ट्रांसमिशन सब-स्टेशन पर अप्रैल से 63 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाने काम शुरू हो जाएगा। ट्रांसमिशन विभाग द्वारा 50 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है। जून तक ट्रांसफार्मर लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। ट्रांसफार्मर लगने से गर्मी में शहरवासियों को निर्बाध बिजली मिल सकेगी। यह पूरा प्रोजेक्ट छह करोड़ रुपये की लागत तैयार किया जा रहा है।
गर्मी के दिनों में एसी, पंखा, कूलर सहित अन्य बिजली के उपकरण चलने से ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ जाता है। इससे आने वाली समस्याओं से निजात दिलाने के लिए ट्रांमिशन सब-स्टेशन पर 63 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। ट्रांसमिशन सब स्टेशन के एसडीओ अंशदीप सिंह ने बताया कि इंदिरापुरम और मुरादनगर ट्रांसमिशन सब-स्टेशन से लाइन मिलती है। महाराजपुर सब-स्टेशन पर 63 एमवीए के तीन ट्रांसफार्मर और 200 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगे हैं। इनसे कौशांबी, वसुंधरा, इंदिरापुरम, डेल्टा कॉलोनी, साहिबाबाद सहित अन्य इलाकों में बिजली आपूर्ति दी जाती है।
गर्मी के दिनों में बिजली की खपत ज्यादा होने पर इनका लोड 90 फीसदी तक हो जाता है। लोड बढ़ने से समय-समय पर बिजली आपूर्ति बाधित होती है। बीच-बीच में ट्रांसफार्मर की भी मरम्मत की जाती है।
अधिकारियों का कहना है कि अभी आपूर्ति बाधित होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन ट्रांसमिशन सब स्टेशन पर 63 एमवीए का एक और नया ट्रांसफार्मर लग जाने से बिजली आपूर्ति बाधित होने की समस्या से निजात मिले सकेगी। इस ट्रांसफार्मर को लोड बढ़ने के बाद वैक्लपिक तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे गर्मी में लेागों को निर्बाध बिजली मिलेगी। उन्होंने बताया कि अप्रैल से ट्रांसफार्मर लगने का काम शुरू हो जाएगा। जून तक काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद लोगों को निर्बाध बिजली मिल सकेगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…