लखनऊ।हिन्द वतन समाचार
ब्रेकिंग…. सीएम का कुछ इस तरइ रहेगा कल का प्रोटोकाल…
चंदौली/उत्तर प्रदेश: जनपद के नक्सल प्रभावित नौगढ में सूबे के मुंख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन कल रविवार को पहली बार होने जा रहा है। जिसमें सूत्रे से मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी 10ः55 पर अहमदाचरनपुर में बने हेलीकॉप्टर द्वारा पहुंचेंगे। 11 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदहा, नौगढ में लगे आरोग्य मेला का उद्घाटन, 11ः45 पर कार द्वारा अमहा, चरनपुर हेलीपैड पर पहुंचेंगे। जहां से हेलिकाप्टर द्वारा 12 बजे महर्षि बाल्किमी सेवा संस्थान नौगढ के हेलिपैड पर पहुचेंगे। 12ः05 से 01ः05 पर महर्षि बाल्मिकी सेवा संस्थान के कार्यक्रम में भाग लेंगे। 01ः15 पर वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।
हिन्द वतन की रिपोर्ट…