लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…
आदर्श व्यापार मंडल एवं फिक्की के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित “बजट चर्चा” में व्यापारियों ने बजट को व्यापारियों के लिए उत्साहजनक नहीं बताया…
1 फरवरी ,शनिवार, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल एवं फिक्की के संयुक्त तत्वाधान में गोमती होटल, सप्रू मार्ग पर “बजट चर्चा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया व्यापारियों और उद्योगपतियों ने बजट का सजीव प्रसारण देखा तथा बजट के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा इस बजट से देश के व्यापारियों को बड़ी आशा थी कि इस बजट में वित्त मंत्री जी रिटेल व्यापारियों के व्यापार को बचाने एवं बढ़ाने के लिए एफडीआई की नीतियों में परिवर्तन की घोषणा करेंगी तथा बैंक के ब्याज की दरों में कमी करेंगी तथा मुद्रा लोन योजना एवं व्यापारी पेंशन योजना का दायरा बढ़ाएगी तथा व्यापारियों के लिए भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान योजना का बढ़ावा करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ उन्होंने कहा ऑडिट सीमा 1करोड से बढ़ाकर 5करोड तक करना स्वागत योग्य कदम है, किंतु देश की बीमा क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी भारतीय जीवन बीमा को आई पी ओ के माध्यम से बेचने का निर्णय तथा शिक्षा के क्षेत्र में एफडीआई का निर्णय अनुचित है उन्होंने कहा रियल एस्टेट सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए छोटे कदम उठाए गए हैं जो स्वागत योग्य हैं किंतु इस समय परिवर्तन की आवश्यकता थी क्योकी देश की अर्थव्यवस्था मंदी के दौर से गुजर रही है ऐसे में रियल एस्टेट सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए बड़े कदम उठाने चाहिए थे बजट चर्चा कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश कोसद्यक्ष मोहम्मद अफजल,संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाष त्रिपाठी, संगठन के लखनऊ महामंत्री संजय त्रिवेदी ,मोहम्मद आदिल, युवा इकाई के अध्यक्ष आशीष गुप्ता, मसीह उज्ज जमा गांधी, राजीव शुक्ला,इंडर गांधी, महिला अध्यक्ष श्रीमती अनिला अगरवाल,सुनीता राय, अशोक भाटिया, एल के झुनझुनवाला सहित अनेक व्यापारी, उद्योगपति चार्टर्ड अकाउंटेंट आदि शामिल थे
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…