लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…
निष्ठा प्रशिक्षण में कक्षा के स्वच्छ वातावरण पीटीए बैठक के बारे में समझाया गया…
काकोरी लखनऊ विकासखंड काकोरी में चल रहे निष्ठा कार्यक्रम में तीसरे दिन एसआरपी हादी हसन एवं ललिता दीक्षित ने विद्यालय आधारित आंकलन एवं चैताली यादव द्वारा कक्षा के वातावरण को समूह में और उसे रुचिकर कैसे बनाएं के विषय में विस्तार से समझाया गया गणित के शिक्षक मुकुल पांडे ने उच्च प्राथमिक कक्षाओं में गणित शिक्षा को और आसान तरीके से कैसे सिखाया जाए इसकी जानकारी दी प्रीति त्रिवेदी ने पोक्सो एक्ट के संबंध में टीचरों को शिक्षित किया कल्पना पांडे ने शिक्षक अभिभावक बैठक अनुशासन एवं स्वच्छ वातावरण में शिक्षण कार्य कैसे करें इसको गतिविधि के माध्यम से करके बताया संजय सिंह ने विज्ञान में चार्ट के माध्यम से खगोलीय घटनाओं की विस्तृत जानकारी दी प्रशिक्षण कर रहे शिक्षक विजय सक्सेना, अशोक, कमलेश, प्रीती, आदि ने बताया कि इस प्रशिक्षण से समस्त विषयों पर बहुत अच्छी तरह से जानकारी दी जा रही है इससे विद्यालय में शिक्षण कार्य करने में बहुत आसानी मिलेगी
ज्ञान सिंह की रिपोर्ट…