लखनऊ।हिन्द वतन समाचार
बहराइच के चहलारी घाट पुल से दो सगी बहनों ने घाघरा नदी में कूद कर दी जान…
बहराइच के चहलारी घाट पुल से दो सगी बहनो ने घाघरा नदी में कूदकर दी जान हरदी पुलिस मौके पर मौजूद , हरदी पुलिस ने बताया कि दोनों के शव निकाल कर पीएम के लिए भेजा जा रहा हैं ,
मृतकों में रीना 22 वर्ष व रिंकी 19 वर्ष पुत्री सीताराम निवासी भगवान पुर थाना हरदी की रहने वाली है बताई जा रही हैं।
मृतका की मां ने बताया कि दोनों बहनें आज दवा लेने के लिए घर से निकली थीं और अभी जानकारी मिली कि दोनों ने घाघरा नदी में कूद कर अपनी जान दे दी है।
पुलिस दोहरे आत्महत्या कांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी।
संवादाता-कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…