एसबीआई पर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, एडीसीपी को सौंपा ज्ञापन…
नोएडा,। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) तथा भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) द्वारा अडानी उद्योग समूह को किए गए निवेश को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सेक्टर-2 स्थित स्टेट बैंक के बाहर आज जमकर धरना-प्रदर्शन किया तथा भाजपा विरोधी नारे लगाए। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) शक्तिमोहन को सौंपा।
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राम कुमार तंवर के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने करीबी मित्र अडानी की कंपनियों में एसबीआई व एलआईसी जैसे सार्वजनिक संस्थानों का पैसा निवेश करवाकर करोड़ों आम लोगों की गाढ़ी कमाई जोखिम में डाल रहे हैं।
राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में कांग्रेस ने मांग की है कि इस मामले में राष्ट्रपति हस्तक्षेप करके केन्द्र सरकार को ऐसा करने से रोके। यदि यह मनमानी नहीं रूकी तो कांग्रेस पार्टी संसद से लेकर सडक़ तक प्रदर्शन करती रहेगी। इस मौके पर कांग्रेस के अध्यक्ष रामकुमार तंवर, लियाकत चौधरी, गौतम अवाना, सतेन्द्र शर्मा, यतेन्द्र शर्मा, रिजवान चौधरी, हरेन्द्र शर्मा, जितेन्द्र शर्मा ऊर्फ जीतू शर्मा, ऊषा श्रीवास्तव, सोनू खारी, राजू भाटी समेत समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…