लखनऊ।हिन्द वतन समाचार…
भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार के निर्णयों को लेकर जनता के दरबार में पहुंचेगी…
लखनऊ 31 जनवरी 2020, भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार के निर्णयों को लेकर जनता के दरबार में पहुंचेगी और राष्ट्रहित में लिए गए निर्णयों पर जनसहमति प्राप्त करेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मा. स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल सहित पार्टी के प्रदेश से बूथ तक सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता हर बूथ पर दस्तक देने के लिए निकलेगें। पार्टी 1 फरवरी से 10 फरवरी तक प्रदेश में बूथ स्तर पर जन-जागरण अभियान चलाएगी और सीएए सहित केन्द्र सरकार के सभी निर्णयों पर चर्चा करेगी। पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता कम से कम 100 परिवारों तक पहुंचकर मिस्ड काॅल व हस्ताक्षर के द्वारा जनसहमति प्राप्त करेगें। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मा. स्वतंत्र देव सिंह कल 1 फरवरी को लखीमपुर में सीएए के समर्थन में आयोजित जन-जागरण अभियान को गति देगें।पार्टी के प्रदेश मंत्री एवं अभियान सहप्रभारी संतोष सिंह व प्रकाश पाल ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि मोदी सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए तीन तलाक जैसी कुप्रथा को समाप्त करने के लिए कानून बनाया, जम्मूकश्मीर से धारा 370 व 35ए समाप्त करके एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संकल्प को मजबूती दी और उसके बाद अब पाकिस्तान, बंाग्लादेश व अफगानिस्तान में धार्मिक आधार पर प्रताड़ित किए गए हिन्दू, सिख, बौद्ध, ईसाई, जैन व पारसी समुदाय के शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 को संसद से पारित कराकर अद्म्य राजनैतिक इच्छाशक्ति दिखाई है। मोदी सरकार अपने संकल्प पत्र के एक-एक संकल्प को पूरा कर रही है। जिस संकल्प पत्र पर अपनी स्वीकृति की मोहर भारतीय जनमानस पहले ही लगा चुका है। मोदी सरकार द्वारा लिए गए राष्ट्रहित के निर्णयों के साथ पूरा देश मजबूती के साथ खड़ा है। कांग्रेस-सपा-बसपा सहित तमाम विपक्षी दल देश में झूठ और भ्रम फैलाकर देश को अस्थिर करने का काम कर रहे है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता अपने राष्ट्रीय व सामाजिक दायित्वों के साथ सीएए सहित मोदी सरकार के सभी निर्णयों के तथ्य के साथ सत्य को लेकर एक-एक घर की कुंडी खटखटाएंगे और जनसहमति प्राप्त करेंगे।
श्री प्रकाश पाल व श्री संतोष सिंह ने बताया कि जन-जागरण अभियान के तहत मोदी सरकार के निर्णयों का पत्रक लेकर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता लोगों से सीएए, अनुच्छेद 370 व 35ए की समाप्ति सहित केन्द्र सरकार के सभी निर्णयों पर चर्चा करेगें। इसके साथ ही 8866288662 पर मिस्ड काॅल कराकर सीएए पर समर्थन व सहमति प्राप्त करेंगे। पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर अद्म्य राजनैतिक साहस के साथ संसद में सीएए पास करवाकर पाकिस्तान, बंाग्लादेश व अफगानिस्तान में धार्मिक रूप से प्रताड़ित हिन्दू, सिख, बौद्ध आदि शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए प्रधानमंत्री मा. नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री मा. अमित शाह को धन्यवाद व समर्थन के रूप में जनता से हस्ताक्षर भी करवाएगें, जिसमें सम्पर्कित व्यक्ति का विवरण भी लिखा जाएगा। अभियान से सम्बधित जिला, मण्डल व जनप्रतिनिधियों की बैठकें 27 से 29 जनवरी के मध्य पूर्ण हो चुकी है। सभी सांसद अपने संसदीय क्षेत्रों में 29 व 30 जनवरी को जन-जागरण अभियान को गति दे चुके हैं। अब 1 फरवरी से पार्टी के प्रदेश, क्षेत्र, जिला, मण्डल, सेक्टर व बूथ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जन-जागरण अभियान के तहत कम से कम 100 परिवारों में सम्पर्क करके जनसहमति प्राप्त करेगें।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…