बहराइच: झोलाछाप चिकित्सक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस…

बहराइच: झोलाछाप चिकित्सक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस…

बहराइच,। जिले के सहबापुर पंचलखी गांव निवासी झोलाछाप डॉक्टर रविवार शाम को घर से निकला था। सोमवार सुबह उसका शव बदरौली बाजार के पास मिला। परिवार के लोगों ने संदिग्ध मानते हुए जांच की मांग की है। जिस पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस इसके बाद आगे की कार्यवाई करेगी।

कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सहबापुर बदरौली गांव निवासी संदीप सिंह (42) पुत्र राम तेज घर पर ही क्लिनिक का संचालन करते हैं। रविवार शाम को घर से निजी कार्य के लिए गए, लेकिन वापस नहीं लौटे। परिवार के लोगों ने रात को ही पुलिस को संदीप सिंह के गायब होने की जानकारी दी। फिर भी संदीप का कुछ पता नहीं चला।

सोमवार सुबह बदरौली बाजार के पास से लोग गुजर रहे थे तो संदीप सिंह का शव पड़ा देखा। इस पर गांव से लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। पुलिस भी घटनास्थल पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार के लोग मौत को संदिग्ध मान रहे हैं।

मृतक के रिश्तेदार दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शव दूसरे जगह मिला है, जिस पर मौत संदिग्ध लग रही है। कोतवाल दद्दन सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिवार की ओर से किसी के विरुद्ध तहरीर नहीं दी गई है। ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्यवाई की जायेगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…