सुकन्या वेबसीरीज की रिलीज कार्यक्रम का औरैया में हुआ शुभारंभ…

सुकन्या वेबसीरीज की रिलीज कार्यक्रम का औरैया में हुआ शुभारंभ…

महिलाओं के सशक्तिकरण पर आधारित है सुकन्या वेब सीरीज…

औरैया,। मनीष कुमार वर्मा की निर्देशन में बनी फिल्म सुकन्या वेबसीरीज का औरैया के शांति वाटिका गेस्ट हाउस में सोमवार को प्रमोशन हुआ है इस दौरान फिल्म की अभिनेत्री के साथ फिल्म के कलाकार मौजूद रहें। यह फिल्म वेबसीरीज पर आधारित है।

इस वेब सीरीज की रिलीज कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने फीता काटकर और मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने इस फिल्म की सराहना करते हुए महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देना बताया है। उन्होंने बताया यह फिल्म की शूटिंग की शुरुआत औरैया से हुई थी और आज इसकी रिलीज कार्यक्रम भी औरैया से किया जा रहा है। उन्होंने सभी कलाकारों को धन्यवाद देते हुए बताया कि यह सौभाग्य की बात है की औरैया जैसे छोटे शहर में इस फिल्म का शुभारंभ हुआ। इस फिल्म की रिलीज कार्यक्रम के दौरान औरैया शहर के जाने-माने प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहें। जिसमें राजू चड्डा, अनंतपाल सिंह तोमर एडवोकेट, किशोर सिंह, पत्रकार दिलीप गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहें। फिल्म की रिलीज के दौरान सभी लोगों ने टीवी स्क्रीन पर फिल्म का ट्रेलर देखा जिसे लोगों ने खूब सराहा।।इस फिल्म की अभिनेत्री जोकि 70 से ज्यादा फिल्मों में अपना रोल अदा कर चुकी हैं।

यह फिल्म एम के वी आर्ट फिल्म मुम्बई के बैनर तले आधारित हैं। इस फिल्म में ‘बेटी बढ़ाओ-बेटी पढ़ाओ’ को प्रमुखता से दर्शाया गया है। इस फिल्म के पात्र महिलाओं को सशक्त बनाने पर आधारित हैं। इस फिल्म में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए इस फिल्म को बनाया गया हैं। फिल्म की हीरोइन आराधना सचान ने कजरी का रोल किया है जो कि एक गांव की महिला है जिसका पति शराबी है जो कि उसे आए दिन मारता-पीटता है। आराधना सचान हीरोइन के साथ-साथ इस फिल्म की राइटर भी है। इस फिल्म में बलवंत राय ने मुखिया का लीड रोल अदा किया है जो कि औरैया के रहने वाले हैं। फिल्म के हीरो रवि सैनी है जो कि शाहजहांपुर के रहने वाले हैं। फिल्म के निर्माण में एक माह का समय लगा है।इस फिल्म में आपको लोक गीतों की गुनगुनाहट भी सुनाई देगी।

इस फिल्म के निर्देशक मनीष कुमार ने बताया कि ये फिल्म हंगमा ओटीटी, बोडाफोन, एरटेल जैसे प्लेट फार्म पे यह फिल्म रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म अभी भारत में रिलीज हो चुकी है जिसको बाद में कन्वर्ट कर जापान, अमेरिका और कनाडा में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म की शूटिंग औरैया-शाहजहांपुर और मुंबई में पूरी हुई है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…